- विज्ञापन -
Home Tech POCO X5 Series: दिलों पर राज करेगा पोको का ये नया स्मार्टफोन, मिलेगी...

POCO X5 Series: दिलों पर राज करेगा पोको का ये नया स्मार्टफोन, मिलेगी तगड़ी बैटरी और डिजाइन

- विज्ञापन -

POCO X5 Series: बहुत जल्द पोको अपना धाकड़ फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है ये POCO X5 Series का होगा। सीरीज में दो मॉडल POCO X5 और POCO X5 Pro पेश होने की उम्मीद है। FCC के साथ कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर मॉडल नंबर 22101320G/22101320 के साथ सीरीज के मॉडल सामने आए हैं। अब फोन को IMEI डेटाबेस पर लिस्टेड किया गया है जिससे ये साबित होता है कि फोन का नाम POCO X5 Pro 5G है। वहीं फोन में दमदार बैटरी मिलने का बात भी सामने आई है। जानते हैं POCO X5 Pro 5G के बारे में डिटेल में…

जानकारी के मुताबिक स्नैपड्रैगन 778G+ का रिफ्रेश्ड वर्जन स्नैपड्रैगन 782G है। जो फोन की परफॉर्मेंस और स्पीड को तेज करता है। फोन में 120Hz IPS LCD पैनल होने की उम्मीद है। फोन में क्या कुछ खास मिलने वाला है इसके लिए स्पेसिफिकेशन जानना जरूरी है…

POCO X5 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

POCO X4 Pro 5G में 6.67-इंच AMOLED FHD+ का डिस्प्ले होगा जिसका 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।

फोन के डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट होना ये साबित करता है कि फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आ सकता है।
पोको के ये फोन Android 11 और MIUI 13 पर काम करेगा।

POCO X5 Pro 5G का कैमरा

POCO X5 Pro 5G में कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और बैक पैनल पर 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर मिलने की संभावना है। वहीं स्टोरेज के लिए फोन में 8GB RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ आएगी। इसके अलावा साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एक माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलेगा जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी तक फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version