Poco X6: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको (Poco) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Poco X6 सीरीज को 11 जनवरी 2024 को लॉन्च करने जा रही है. वहीं इस स्मार्टफोन में जोरदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
Poco X6
आपको बता दें कि 11 जनवरी 2024 को कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस इवेंट की शुरूआत रात 8 बजे से शुरू होगा. वहीं इस सीरीज में Poco X6 और Poco X6 Pro जैसे स्मार्टफोन्स शामिल होंगे.
Poco X6 खूबियां
अब इन स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा Poco X6 में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा.
वहीं X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिप प्रोसेसर से लैस होगा. इतना ही नहीं Poco X6 प्रो में एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Xiaomi के नए हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. वहीं Poco X6 में एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा.
The world’s a jungle with beasts all around. We're on top of the food chain and they’re all about to go down.#TheUltimatePredator is unleashed on 11th Jan, 5:30pm as #POCOXPro and #POCOX6 on @Flipkart.
Tune into the livestream here: https://t.co/jTorPnqGSZ pic.twitter.com/XdfM4NvP0C
— POCO India (@IndiaPOCO) January 9, 2024
अब इनके कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इतना ही नहीं इन दोनों स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, एक आईआर ब्लास्टर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी.
पॉवर के लिए Poco X6 में 5,100mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो कि 67W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं X6 Pro में 5,500mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो 90 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.