- विज्ञापन -
Home Tech Portable Solar Generator: बिजली के महंगे बिल से अब मिलेगी निजात, घर ले...

Portable Solar Generator: बिजली के महंगे बिल से अब मिलेगी निजात, घर ले आइए ये सोलर जनरेटर; कीमत भी कम

- विज्ञापन -

Portable Solar Generator: अक्सर गर्मी के सीजन में बिजली जाने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। पिछले कुछ वर्षों में बिजली की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण महंगे बिल से भी सभी परेशान है। इस बीच एक ओर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है दूसरी ओर लोगों को महंगे बिल भी भारी पड़ रहे है जिससे उनकी आय का ज्यादातर हिस्सा बिजली बिल में ही खर्च हो रहा है। ऐसे में गर्मी के मौसम में हम बिजली की बचत करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको एक बेहद ही खास पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) के बारे में बता रहे हैं।

किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं Portable Solar Generator

इस सोलर जनरेटर को अगर आप अपने घर में लगवाते हैं तो आपको बिजली जाने की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी और आपका हर महीने घर का आने वाला बिजली बिल भी बहुत कम हो जाएगा। आज के समय में पूरे देश में बहुत बड़े पैमाने पर पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) का उपयोग किया जा रहा है। लोग घर के लिए ही नहीं बल्कि, ऑफिस, कंपनियों और फैक्ट्रियों के लिए भी खरीद रहे हैं। ये सोलर जनरेटर आपको बाजारों में या किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon आदि पर आसानी से मिल जाएगा। 

क्या इस Portable Solar Generator की खासियत?

ये पोर्टेबल सोलर जनरेटर छोटा और कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ इसे बहुत ही शानदार डिजाइन में बनाया गया है। सोलर जेनरेटर को आप दिन में सूरज की रोशनी में भी चार्ज कर बिजली उत्पन्न कर सकते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद आप इस जेनरेटर के द्वारा अपने  घर के उपकरण जैसे पंखे, टीवी, बल्ब आदि चला सकते हैं।  आपके लिए इस जेनरेटर से अच्छा ऑप्शन कोई और हो ही नहीं सकता और ये ज्यादा महंगा भी नहीं होता। एक बार आपने इस सोलर जेनरेटर को लगवा लिया तो आप बिजली के कनेक्शन को भी भूल जायेगे। इस सोलर जेनरेटर से आप अपने बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों को चला सकते है। आपको दें इन सोलर सिस्टम आपको म्यूजिक सिस्टम भी मिल रहा है। सबसे  कि इस सोलर जेनरेटर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते है। 

कितनी होगी कीमत?

अब इस सोलर जेनरेटर की कीमत की बात करें तो ये आपको बाजार में या ऑनलाइन 10 से 15 हजार की कीमत में आसानी से मिल जायेगा और अगर आपके घर की बिजली की खपत बहुत ज्यादा है तो आप उसी के अनुसार ज्यादा क्षमता वाली बैटरी ले  सकते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version