Realme 12+ 5G: स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको अमोलेड डिस्प्ले के साथ एक पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि रियलमी जल्द ही अपना नया फोन Realme 12+ 5G को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसे ऑफिशियल टीज भी कर दिया है.
Realme 12+ 5G Specifications
आपको बता दें कि Realme 12+ में 6.67 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में सक्षम होगी. इसके अलावा ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं रियलमी इसे 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है.
इतना ही नहीं ये फोन RealmeUI 5 आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की दमदार और बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. ये बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Reset everything because it's going to be a power-packed one more + 🔥
The ultimate value mid-ranger is arriving soon.🤯
Watch out! #OneMorePlusKnow more: https://t.co/rDXAZfmyEH pic.twitter.com/154UNPfodf
— realme (@realmeIndia) February 16, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि आगामी स्मार्टफोन Realme 12+ 5G में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रियलमी ने अपने इस आगामी 5जी स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस फोन को 25 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी का ये धांसू स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.