Realme 12: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) 6 मार्च 2024 को अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल कंपनी कुछ ही दिनों में अपना नया स्मार्टफोन Realme 12 और Realme 12 प्लस को बाजार में उतारने जा रही है. ये 5जी स्मार्टफोन्स कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होंगे.
Realme 12 Specifications
आपको बता दें कि Realme 12+ में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वहीं कैमरा सेटअप की बात करें तो आगामी स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा.
Mastering every detail, we have perfected the design with a polished sunburst dial and 3D jubilee bracelet. #realme12Plus5G
Launching on 6th March, 12 Noon.
Know more: https://t.co/hFfmMpxKdJ #realmePortraitMaster pic.twitter.com/5lUVKLS0Y7
— realme (@realmeIndia) February 22, 2024
इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर से लैस होगा. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी.
ये बैटरी 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा. साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रियलमी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे करीब 25 से 30 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है.
ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होगा जो देश के युवाओं को खासतौर पर पसंद आने वाला है.