Realme 12 Series: रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में आपको पेरिस्कोप लैंस के साथ ही अमोलेड डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि रियलमी जल्द ही अपना Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 सीरीज (Redmi Note 13 Series) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
Realme 12 Pro
आपको बता दें कि कंपनी ने रियलमी इंडिया (Realme India) के आधिकारिक एक्स (X) अकॉउंट पर पोस्ट करते हुए अपने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है. कंपनी इस स्मार्टफोन को जनवरी 2024 के अंत तक लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 200MP का कैमरा और पेरीस्कोप लैंस भी देखने को मिल जाएगा.
Realme 12 Pro
अब इस स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में बताएं तो यह स्मार्टफोन Realme 11 Series का अपग्रेड वर्ज़न होने वाला है. इतना ही नहीं रियलमी का ये नया स्मार्टफोन शाओमी के रेडमी नोट 13 सीरीज को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.
The moment is here! 🤯
Revealing the master lens to revolutionize your visualization experience with the periscope camera. #PeriscopeOver200MPGuess the launch date and stand a chance to win #realme12ProSeries5G!🤩
Know more: https://t.co/jH9H8nqk55 pic.twitter.com/zkRYMLmMnF
— realme (@realmeIndia) January 10, 2024
जानकारी के अनुसार रियलमी अपने रियलमी 12 सीरीज में Realme 12, Realme 12 Pro, और Realme 12 Pro+ जैसे तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. वहीं इसके प्रो और प्रो प्लस मॉडल में पेरीस्कोप लेंस दिया जाएगा. वहीं Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले प्रदान कराई जाएगी जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
इसके अलावा Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 और Realme 12 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.