spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

realme 9 Pro 5G: रियलमी फोन खरीदने का ये है सही मौका, मात्र 1500रुपए में कर सकते हैं ऑर्डर; जानें ऑफर्स

realme 9 Pro 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है क्योंकि फ्लिपकार्ट  पर सेल की शुरुआत हो चुकी है। सेल में आपको कई स्मार्टफोन काफी सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं। realme 9 Pro 5G भी इसी लिस्ट में शामिल है जिसपर भारी छूट मिल रही है। आप इस फोन को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

realme 9 Pro 5G पर ऑफर

बता दें कि realme 9 Pro 5G के 128GB,6GB RAM की कीमत 21,999 है और इसे 13% डिस्काउंट के बाद आप 18,999 रुपए में लिस्टेड किया गया है। साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। अगर आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करते हैं तो 5% Cashback मिल सकता है। Exchange Offer में 17,500 रुपए की छूट मिल सकती है। हालांकि ये पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर भी डिपेंड करता है।

realme 9 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

realme 9 Pro 5G में 6GB RAM और 128GB Storage मिलती है।

फोन में 6.6 inch Full HD+ Display भी दी गई है।
realme 9 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है।

-प्राइमरी कैमरा 64MP का है

-सेकेंडरी कैमरा 8MP का है।

फ्रंट में 16MP Front Camera मिलता है।
फोन में 5000 mAh Li-ion Battery दी गई है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो फोन की स्पीड को लेकर भी कोई परेशानी नहीं आने वाली है। और ये फोन आपके बजट में भी है। इसलिए अगर अब तक की आई किसी भी सेल में आप चूक गए हैं तो ब्लैक फ्राईडे सेल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। खास बात ये है कि ये रियलमी का एक 5जी फोन है चूंकि देश में 5जी की शुरुआत हो चुकी है तो इस तरह से स्मार्टफोन की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस सेल में रियलमी के ये फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts