Realme GT 5 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) बहुत जल्द अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ 100 वॉट की फॉस्ट चार्जिंग भी देखने को मिलने वाली है. जी हां दरअसल रियलमी (Realme Smartphone) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro को बाजार में पेश करने वाली है. हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च के बारे में कंपनी द्वारा कोई आधिकारीक पुष्टि नहीं करी गई है लेकिन हालही में यह स्मार्टफोन चीन में भी लॉन्च किया गया है.
Realme GT 5 Pro Specifications
आपको बता दें कि चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है जो 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. वहीं इस स्मार्टफोन में OIS वाले 50MP के Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme GT 5 Pro full official Promo. pic.twitter.com/9JIVBuyqac
— TECHNOLOGY INFO (@TECHINFOSOCIALS) December 1, 2023
कंपनी ने अपने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. वहीं इसमें 5,400mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है जो 100W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है. वहीं इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का भी विकल्प दिया गया है.
Realme GT 5 Pro Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है तो माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 22 से 30 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली है. इसके अलावा इसका डिजाइन और लुक भी काफी स्टाइलिश होगा जो देश के युवाओं को आकर्षित करने में सक्षम होगा.