spot_img
Friday, April 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Realme GT Neo 6 SE: 5500एमएएच की तगड़ी बैटरी के साथ एंट्री मारेगा रियलमी का नया स्मार्टफोन, गजब के होंगे फीचर्स

Realme GT Neo 6 SE: चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही 5500एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इसमें पॉवरफुल प्रोसेसर भी दिया जाएगा. जी हां दरअसल जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE को बाजार में उतारने वाली है.

Realme GT Neo 6 SE Features

आपको बता दें कि Realme GT Neo 6 SE में LTPO OLED पैनल मिल सकता है. इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन प्रदान किया जा सकता है. जो कई फ्लैगशिप फोन की पेशकश को टक्कर देगा. पॉवर के लिए इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बैटरी 100 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ये फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा.

इतना ही नहीं कंपनी इस फोन को 16जीबी LPDDR5x रैम और 1टीबी तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ उतार सकती है. अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो आगामी स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा. वहीं ये स्मार्टफोन Realme UI 4 आधारित Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक रियलमी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस फोन को करीब 25 से 35 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो युवाओं को खासतौर पर पसंद आ सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts