Realme Narzo 70 Pro 5G: चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित 5जी स्मार्टफोन (Realme 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में धुंआधार फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल 19 मार्च 2024 को कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme Narzo 70 Pro 5G Features
आपको बता दें कि Realme Narzo 70 Pro 5G में Sony IMX890 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने वाला है. वहीं फोन के बैक पैनल में “ड्यो टच ग्लास” डिजाइन देखने को मिल जाएगा. साथ ही Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
Discover the perfect picture partner like @shahidkapoor did with the #NARZO70Pro5G boasting the best-in-class SONY IMX890 OIS camera.
Now, tell us where will you take Shahid for a perfect picture night walk?
Discover more: https://t.co/aORDqj7v1s pic.twitter.com/rvK6rIFPbV
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 12, 2024
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक फ्लैट AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बैटरी फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये फोन लेटेस्ट प्रोसेसर से भी लैस होने वाला है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रियलमी ने अपने इस आगामी 5जी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 23,999 रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है.
वहीं इस फोन में आपको 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को खूब पसंद आने वाला है.