Realme Narzo N53: चाइना की चर्चित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने कुछ समय पहले अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था. अब इस स्मार्टफोन कि कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल रियलमी एन53 (Realme Narzo N53) मार्केट में एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन माना जाता है. इस फोन में कंपनी ने पॉवरफुल प्रोसेसर भी दिया हुआ है. साथ ही इसमें आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Realme N53 Features
आपको बता दें कि Realme N53 में 6.74 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
इसके अलावा ये फोन Unisoc T612 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6जीबी वचुर्अल रैम भी मिल जाता है. वहीं इसमें आपको 6जीबी रैम दिया गया है जो वर्चुअल रैम मिलाकर 12जीबी रैम हो जाता है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Narzo N53 में 77° एफओवी वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है.
पॉवर के लिए कंपनी ने Realme Narzo N53 में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 33वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी प्रदान कराया गया है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें नैनो सिम कार्ड, ब्लूटूथ, वाईफाई के साथ ही ओटीजी सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई है.
कितनी हुई कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme Narzo N53 के बेस वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वैरिएंट को पहले 8,299 रुपए में बेचा जा रहा था लेकिन अब इस स्मार्टफोन को महज 7499 रुपए में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.
वहीं इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Budget Smartphone) खरीदना चाहते हैं तो रियलमी का ये फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.