Realme Note 1: चाइना की चर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल रियलमी अब नोट सीरीज में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. जानकारी के अनुसार रियलमी जल्द ही अपना Realme Note 1 स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती है. वहीं ये आगामी फोन रेडमी (Redmi) और इनफिनिक्स (Infinix) जैसे स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
Realme Note 1
आपको बता दें कि अभी रियलमी के बजट रेंज (Budget Smartphones) में सी सीरीज (C Series) स्मार्टफोन मौजूद हैं. वहीं कंपनी जल्द ही इसी महीने अपना Realme 12 Pro Series को भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. ऐसे में कंपनी अब नोट सीरीज में भी एंट्री करने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Realme Note 1 में 6.67 इंच की OLED स्क्रीन प्रदान कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है. Realme Note 1 Mediatek Dimensity 7050 SoC चिपसेट जैसे पॉवरफुल प्रोसेसर से लैस होने वाला है.
Realme Note 1 😵leaked specs
– 6.67-inch OLED FHD+ 120Hz display
– Dimensity 7050
– Front: 16MP
– Rear: 108MP + 8MP + 2MP
– 5,000mAh battery | 67W charging
– In-display fingerprint sensor
– Dual speakers
– Launch date: January 24
– Competes with Redmi Note 13, Infinix Note 30???… pic.twitter.com/TJtQln4BdI— Anvin (@ZionsAnvin) January 15, 2024
अब कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो रियलमी नोट 1 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें आपको 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
पॉवर के लिए इस आगामी स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे 25 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.