Realme Note 50: चाइनीज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को कंपनी फिलहाल फिलीपींस में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है. दरअसल रियलमी जल्द ही अपना Realme Note 50 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.
Realme Note 50
आपको बता दें कि Realme Note 50 में 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले प्रदान कराया गया है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. डॉयमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.99 एमएम है. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13-आधारित Realme UI T ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान कराया जाएगा.
Samsung was at Note 20
Redmi is at Note 13
Infinix is at Note 30
But Realme is already with Note 50 pic.twitter.com/HZ65u04PSz
— Utsav Techie (@utsavtechie) January 17, 2024
अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इस फोन में 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकंडरी सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. पॉवर की बात करें तो Realme Note 50 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 10W के फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
कितनी हो सकती है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी ने फिलहाल अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को करीब 10 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.