spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Realme Note 50: पॉवरफुल प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ जल्द एंट्री मारेगा रियलमी का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Realme Note 50: चाइना की चर्चित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में पेश करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ ही 4जीबी तक की रैम मिल सकती है. वहीं ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन (Mid Range Smartphone) होने वाला है जो देश के युवाओं को लुभा सकता है. दरअसल रियलमी जल्द ही अपना Realme Note 50 स्मार्टफोन को मार्केट में उतार सकती है.

Realme Note 50 Specs

जानकारी के मुताबिक बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर रियलमी के इस नए स्मार्टफोन को RMX3834 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है. वहीं इसमें Unisoc T612 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में मिलने वाली खूबियों पर नज़र डालें तो Realme Note 50 में 6.67 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ उतारा जा सकता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आगामी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 0.8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा प्रदान कराया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.

पॉवर की बात करें तो रियलमी Realme Note 50 में 4890mAh की तगड़ी बैटरी दे सकती है जो 10 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128 जीबी तक का स्टोरेज भी दिया जा सकता है.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इसकी कीमतों से कंपनी द्वारा आधिकारी पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फोन करीब 8,000 रुपए की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में यह कंपनी का एक बेहद ही किफायती स्मार्टफोन (Budget Smartphones) होने वाला है जो लोगों को काफी पसंद भी आ सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts