spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Realme Narzo: महंगे फोन्स को पटखनी देने आया रियलमी का स्मार्टफोन, कम कीमत में धांसू फीचर्स

Realme Narzo: भारत में रियलमी ने रियलमी नार्जो 60 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो मॉडल- Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro शामिल हैं। हालांकि फोन के लॉन्च से पहले कई चीजों के बारे में पता चल चुका था। पहले जहां फोन का फीचर्स के बारे में पता चला था तो वहीं अब फोन सामने आ चुका है और कंपनी ने धमाकेदार फीचर्स के साथ सीरीज को बाजार में उतारा है। तो चलिए फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme Narzo 60 सीरीज का डिजाइन

Realme Narzo 60 सीरीज की कीमत काफी कम है लेकिन डिजाइन प्रीमियम है। ये लोगों को एक्साइटेड करने वाला है। रियलमी के इस फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड है और वीगन लेदर बैक वर्जन में आता है। वेनिला मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, तो प्रो में कर्व्ड स्क्रीन मिल रही है। प्रो वेरिएंट में पैनल बड़ा है और इसके चारों तरफ काफी कम बेजल्स मिल रहे हैं।

Realme Narzo 60 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

रियलमी नार्जो 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। Narzo 60 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। Narzo 60 में एक डाइमेंशन 6020 चिप है, जबकि Narzo 60 Pro पावरफुल डाइमेंशन 7050 चिपसेट दिया गया है। दोनों एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 को बूट करते हैं।

Realme Narzo 60 सीरीज का कैमरा और बैटरी

वेनिला मॉडल में कैमरा और बैटरी की बात करें तो फोन में 64MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके प्रो वेरिएंट OIS-असिस्टेड 100MP मुख्य सेंसर और 16MP फ्रंट-फेसिंग शूटर से लैस है साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हालांकि, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट केवल वेनिला मॉडल में मिल सकता है। इन दोनों में 5,000mAh की बैटरी है लेकिन Narzo 60 Pro, Narzo 60 के 33W सपोर्ट और दूसरे में 67W पर चार्जिंग होती है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts