Redmi A3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज के साथ 4GB तक रैम मिलने की संभावना है. जी हां दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी जल्द ही अपना एक नया फोन Redmi A3 को बाजार में पेश करने वाली है. इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. वहीं इसमें जोरदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
Redmi A3 Specifications
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि रेडमी अपने इस फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन जैसे तीन रंगों में बाजार में उतार सकती है. इसके साथ ही Redmi A3 Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. वहीं इस फोन में 6.71-इंच HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
वहीं ये फोन मीडियाटेक SoC ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. इतना ही नहीं ये फोन 4GB LPDDR4X रैम के साथ 4जीबी का वर्चुअल रैम मिल जाएगा जिससे इसकी कुल रैम 8जीबी तक हो जाएगी.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि Redmi A3 में 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी मौजूद रहेगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मुहैया कराया जाएगा.
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई 2.4GHz, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ग्लोनास, एक 3.5 mm ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद रहेगी जो 10 वॉट के चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
कितनी होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी ने फिलहाल इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 6 से 8 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो शाओमी का आने वाला ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.