spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Redmi A3: 5,000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स, जानें इस नए स्मार्टफोन की कितनी है कीमत

Redmi A3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Redmi A3 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन में आपको 5000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 SoC प्रोसेसर से लैस है.

Redmi A3 Price

आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 3GB RAM+64GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है जिसकी कीमत 7299 रुपए रखी है. वहीं इसके 4GB+128GB वैरिएंट कि कीमत 8,299 रुपए और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपए रखी है.

साथ ही इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Lake Blue, Olive Green और Midnight Black जैसे तीन रंगों में मार्केट में उतारा है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 फरवरी से शुरू होने वाली है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से भी खरीद सकते हैं.

Redmi A3 Features

अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 13 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं ये स्मार्टफोन 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में AI सपोर्ट वाली डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें कंपनी ने 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है.

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं दी हुई हैं. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh दमदार बैटरी भी दी हुई है. ये बैटरी 10W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रेडमी का ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts