spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Redmi Buds 5: एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन और 38 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ आ गया रेडमी का नया ईयरबड्स, जानें कीमत

Redmi Buds 5: शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) ने हालही में अपना एक नया वायरलेस ईयरबड्स मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस ईयरबड्स में आपको दमदार बैटरी के साथ ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. दरअसल कंपनी ने अपना नया ईयरबड्स Redmi Buds 5 को मार्केट में उतार दिया है. इस ईयरबड्स में कंपनी ने 38 घंटों का बैकअप प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) जैसा फीचर भी मिल जाता है.

Redmi Buds 5 Specifications

आपको बता दें कि इस नए ईयरबड्स में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं. इनमें महीन वाइंडिंग के साथ 1.6mm का क्वाइल, एक N52 नियोडिमियम मैग्नेटिक और एक इंडीपेंडेंट साउंड चैंबर दिया गया है. ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करते हैं. ये एंड्रॉइड और क्रोमओएस डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी के लिए Google फास्ट पेयर का सपोर्ट करते हैं.

क्विक स्विचिंग के साथ इन्हें एक समय में 2 डिवाइस से भी जोड़ा जा सकता है. ये TWS इयरफोन एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट करते हैं. ये बाहरी शोर को 46dB तक कम कर सकते हैं. इसके अलावा IP54-रेटेड ईयरबड कॉल और टच जेस्चर कंट्रोल के लिए AI-बेस्ड नॉयज कैंसलेशन प्रदान करता है. कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स ANC बंद होने पर इयरफोन को एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ 38 घंटों तक का प्लैबैक टाइम प्रदान करता है.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स Redmi Buds 5 की कीमत 2,999 रुपए रखी है. वहीं कंपनी ने इसे ब्लैक, व्हाइट और पर्पल जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारा है. इस ईयरबड्स को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) और अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. वहीं इसकी बिक्री 20 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts