Redmi Note 13 5G: शाओमी (Xiaomi) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को बाजार से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. ऐसे में कंपनी ने अब अपने इस स्मार्टफोन पर डिस्कॉउंट की बरसात कर दी है. अब आप इस स्मार्टफोन को काफी सस्ती कीमत में अपने नाम कर सकते हैं. वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है जो बेहतरीन फोटोज लेने में सक्षम है.
Redmi Note 13 5G Discount
आपको बता दें कि Redmi Note 13 5G को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी. वहीं Canara Bank के क्रेडिट कार्ड पर भी लोगों को 10 प्रतिशत की छूट इस स्मार्टफोन पर प्रदान कराई जा रही है.
इसके साथ ही सिटी बैंक (Citi Bank) बैंक का कार्ड भी इस डिस्कॉउंट में शामिल है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को आप नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर भी खरीद सकते हैं.
क्या हैं खूबियां
Redmi Note 13 5G के खूबियों पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराई है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. वहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये फोन MIUI 14 बेस्ड Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं इसमें आपको 128जीबी के साथ 256जीबी स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट भी मिल जाएंगे.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 13 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है.
पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.