Samsung A54 5G: सैमसंग (Samsung) ने कुछ समय पहले अपना एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन (5G Smartphones) मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में आपको तगड़े फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाती है. हालांकि अब इस स्मार्टफोन कि कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे अब आप इसे काफी कम कीमत में भी खरीद सकते हैं. दरअसल Samsung A54 5G कंपनी का काफी चर्चित स्मार्टफोन है जिसमें लाजवाब फीचर्स और स्टाइलिश लुक मिलता है.
Samsung A54 5G
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेज़न (Amazon India) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस स्मार्टफोन को 5500 रुपए के डिस्कॉउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं इस फोन पर बंपर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है. दरअसल Samsung Galaxy A54 5G को कुछ समय पहले ही कंपनी ने 40,999 रुपए कि कीमत में मार्केट में लॉन्च किया था.
लेकिन अब इस फोन को बंपर डिस्कॉउंट के साथ बेचा जा रहा है. वहीं अब Samsung A54 5G के 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत गिरकर 35,499 रुपए हो चुकी है. इसके अलावा 2 हजार रुपए की छूट आपको बैंक ऑफर्स के तौर पर मिल जाएगी. इतना ही नहीं यहां पर आपको 23 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि यह ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन पर निर्भर करता है.
Samsung A54 5G खासियत
अब इस स्मार्टफोन के खासियत की बात करें तो सैमसंग ने इसमें 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. वहीं इस फोन में 256 GB की स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. इतना ही नहीं ये फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. पॉवर कि बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.