- विज्ञापन -
Home Tech Samsung AC: बड़े काम की है ये प्यूरीफायर एसी, आपकी एक आवाज पर...

Samsung AC: बड़े काम की है ये प्यूरीफायर एसी, आपकी एक आवाज पर करेगी काम

- विज्ञापन -

Samsung AC: सर्दी जाने के बाद अब गर्मी की शुरुआत होने वाली है तो ऐसे में हाल ही में सैमसंग ने एक बिल्ड इन प्यूरीफायर एसी को लॉन्च किया है। इसमें फास्ट कूलिंग के साथ-साथ साफ हवा भी मिलती है। इसकी खासियत है कि ये एसी बिजली की खपत को 77 फीसद तक कम कर देती है।

कितनी है एसी की कीमत

अगर Samsung की नई विंडफ्री एयर कंडीशनर की कीमत की बात करें तो ये 35,599 रुपए है। इसे आप रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट, अमेजन के अलावा Samsung.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप एसी को Samsung.com से खरीदते हैं तो 5% कैशबैक मिलेगा।

सैमसंग प्यूरीफायर एसी के स्पेसिफिकेशन्स

विंडफ्री की मदद से एक तय तापमान पर एसी चलेगा।

इससे बिजली की खपत 69 फीसदी तक कम होती है।
एसी में मल्टीस्टेज फिल्ट्रेशन की सुविधा मिलती है।
एसी में इंटेलिजेंट AI कंट्रोल दिया गया है।
एसी में इनबिल्ट वाई-फाई के साथ PM2.5 4–इन–1 केयर फिल्ट दिया गा है।
AI एनर्जी मोड और जियोमैट्रिक तथा फ्लोरल पैटर्न दिए गए हैं।
एसी विंडफ्री मोड में चलने पर आउटडोर यूनिट कम बिजली की खपत करता है। साथ

एक आवाज पर काम करेगा एसी

जानकारी के लिए बता दें कि AC को इनबिल्ट Wi–Fi के जरिए सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको वेलकम कूलिंग के साथ वॉइस कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से एसी को बोलकर चलाया जा सकेगा।

ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी एसी

आपको इस एसी में मोशन डिटेक्ट सेंसर दिया गया है जिससे 20 मिनट तक कमरे में कोई इंसानी हलचल न होने से पर एयर कंडीशनर अपने आप एनर्जी सेविंग मोड में चला जाता है। इस लिहाज से ये एसी बिजली की बचत भी करता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version