- विज्ञापन -
Samsung Black Friday Sale: भारत में 24 नवंबर से सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू होगी, जो चार दिन तक चलेगी और इन चार दिनों की बिक्री के दौरान लेटेस्ट Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4 और Galaxy S22 के साथ-साथ कई स्मार्टफोन पर छूट दी जाएगी। सैमसंग के स्मार्टफोन के अलावा Galaxy Buds 2 Pro और Galaxy Watch 5 Series की कीमतों में भी कटौती होगी।
बैंक ऑफर का भी ले सकेंगे फायदा
इस सेल में सैमसंग मोबाइल फोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और एक्सेसरीज को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई के साथ भी दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने साझेदारी की है ताकि इन बैंक्स के कार्ड से की गई खरीदारी पर एक्स्ट्रा छूट मिल सके।
कब तक रहेगी सेल
बता दें कि सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल 24 नवंबर से 28 नवंबर तक रहेगी। सेल के रन-अप में कुछ प्रोडक्ट डिस्काउंट पहले ही सामने आ चुके हैं। इसमें सैमसंग Axis Bank, HDFC Bank, Icici Bank, Kotak Bank और SBI Bank कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हे कैशबैक दे रहा है।
गैलेक्सी एस22 पर भी छूट
बता दें कि इस साल फरवरी में जारी सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी एस22 सीरीज की शुरुआत ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान कीमतों में कटौती से होगी। इसमें गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट के लिए शुरुआती कीमत रुपये 60,000 से कम रखी जाएगी वैसे इस फोन को 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
गैलेक्सी Z फ्लिप पर भी छूट
इस अपकमिंग सेल में गैलेक्सी Z फ्लिप 4 को 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल होगा। फिलहाल फोन की कीमत 89,999 रुपये है। दूसरी तरफ गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को 1,44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग के टीवी पर भी मिलेगा ऑफर्स
फोन के अलावा सैमसंग का 65 इंच का फ्रेम क्यूएलईडी अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, गैलेक्सी एस20 एफई 5जी, गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 बेस्पोक एडिशन, गैलेक्सी एम13 के साथ ही कई टीवी की कीमत में भी कटौती होगी। साथ ही आपको गैलेक्सी बड्स 2 प्रो, गैलेक्सी बड्स 2 और गैलेक्सी बड्स लाइव जैसे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल सकता है।
- विज्ञापन -