spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

8GB रैम के साथ आया ये Samsung का ये नया 5G स्मार्टफोन, कीमत जान खरीदने के लिए मचल जाएगा दिल

Samsung Galaxy A15 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (Samsung 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 8जीबी रैम के साथ 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. जी हां दरअसल सैमसंग ने अपना एक नया मोबाइल Samsung Galaxy A15 5G को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत भी कंपनी ने कम रखी है.

Samsung Galaxy A15 5G Specs

आपको बता दें कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस इंफिनिटी यू नॉच वाला डिस्प्ले प्रदान कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2340 का पिक्सल रिजॉल्यूशन देता है. वहीं ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर 2.2 गीगाहर्टज पर बेस्ड डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट प्रोसेसर से लैस है.

इसके अलावा कंपनी ने इस फोन को 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+256जीबी स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा है. इसके कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित वन यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के 8GB रैम+128GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल 8GB रैम+256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट कि कीमत 22,499 रुपए तय की गई है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का ये धांसू फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts