Samsung Galaxy A15: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (Samsung 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल सैमसंग ने अपना नया फोन Samsung Galaxy A15 का नया वैरिएंट बाजार में उतार दिया है. इस फोन में कंपनी ने 6GB रैम भी दिया हुआ है.
Samsung Galaxy A15 Price
आपको बता दें कि इससे पहले इसी फोन को कंपनी ने 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+256GB स्टोरेज में पेश किया था. अब कंपनी ने इस फोन को 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च कर दिया है. वहीं 6GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट कि कीमत कंपनी ने 17,999 रुपए रखी है. अभी इस स्मार्टफोन को 1,500 रुपए की छूट के साथ खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतारा है.
बेहतरीन हैं फीचर्स
अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट प्रोसेसर से लैस है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग ने इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर उपलब्ध कराया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है.
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है. ये बैटरी 25 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये बैटरी एक बार चार्ज पर करीब 21 घंटों का बैकअप प्रदान करती है.