Samsung Galaxy A55: सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल कंपनी Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन पर काफी समय से काम कर रही है. अब इसकी इमेज हालही में लीक हो गई है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12GB रैम के साथ बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Samsung Galaxy A55 Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को कंपनी ब्लैक, लाइट ब्लू और डार्क ब्लू जैसे रंगों में बाजार में उतार सकती है. फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश लगा हुआ है फोन के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन हैं. स्मार्टफोन में मैटेलिक फ्रेम और फ्लैट कार्नर और एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है.
[Exclusive] This is the Samsung Galaxy A55 5G, launching soon in India.
– 50MP + 12MP + 5MP triple rear cameras
– 32MP front camera
– Flat sides with metallic frame
– New "Key Island" that raises the power and volume buttons up
– Up to 12GB RAM
Will share more details ASAP.… pic.twitter.com/eLXLBcMEgm— Mukul Sharma (@stufflistings) February 21, 2024
इतना ही नहीं माना जा रहा है कि कंपनी के इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 5MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगी. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.5-इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
वहीं ये स्मार्टफोन Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस होगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें Xclipse 530 GPU मिलने की उम्मीद है. वहीं सैमसंग इस स्मार्टफोन को 12GB तक रैम और 128GB और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स में बाजार में उतार सकती है.
पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी मिलेगी जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये फोन लेटेस्ट Android 14 आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.