Samsung Galaxy Buds FE: गर्मियों में अमेजन ग्रेट सेल लेकर आया है। इसमें Samsung के प्रीमियम ईयरबड्स ऑफर के बाद महज 4499 में मिल रहे हैं। दरअसल, ई कॉमर्स साइट Amazon पर Great Summer Sale चल रही है। जिसमें कई आइटम पर भारी डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं। अमेजन की वेबसाइट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी बड्स FE ईयरबड्स 7,499 रुपये में मिल रहे हैं। इस ईयरबड्स पर अमेजन सभी बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे आप इसे महज 4,499 रुपये में ले कसते हैं।
हाई क्लास लुक और टच कंट्रोल
Samsung Galaxy Buds में सॉलिड साउंट और टोन मिलती है। यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) की सपोर्ट के साथ आता है, जिससे आवाज काफी अच्छी आती है। इसमें कुल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें टच कंट्रोल्स दिया गया है और यह पहनने में काफी कम्फर्टेबल हैं। इनका डिजाइन बेहद स्लीक है, जिससे यह हाई क्लास लगते हैं।
ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना
ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी
ईयबड्स एर्गोनोमिक्स डिजाइन
Samsung Galaxy Buds में थ्री माइक्रोफोन सिस्टम दिए गए हैं, यह क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के साथ आता है। यह फुल चार्ज होने पर करीब 8.5 घंटे तक चलता है, इसमें 30 घंटे की बैटरी लाइफ है। यह ईयबड्स एर्गोनोमिक्स डिजाइन के साथ मिलते हैं। यह कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में आते हैं। इनका वजन बेहद कम है, जिससे इन्हें लगातार पहनने में दिक्कत नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना
ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी