Samsung Galaxy F13:फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल चल रही है जिसमें स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ आपको ना जाने कितने प्रोडक्ट्स पर धांसू ऑफर मिल रहा है। इस दिवाली अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपको सैमसंग, वीवो, ओप्पो, शाओमी समेत बाकी स्मार्टफोन्स पर भी शानदार डील और छूट दे रहा है। इस समय आपको Samsung Galaxy F13 पर शानदार ऑफर मिल रहा है। फोन को आप बेहद सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप सैमसंग का ये फोन खरीदने जा रहे हैं तो पूरी डिटेल्स जान लें कि क्या है ऑफर….
Samsung Galaxy F13 पर डिस्काउंट
Samsung Galaxy F13 के 64GB वेरिएंट की ओरिजनल कीमत वैसे तो 14,999 रुपये है। लेकिन ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर आप इसे सिर्फ 9499 रुपये में खरीद सकेत हैं। इस कीमत के हिसाब से फ्लिपकार्ट गैलेक्सी F13 पर 36% की छूट दे रहा है यानी सीधे-सीधे पूरे 5,500 रुपये की बचत। अगर आप इस फोन पर बाकी ऑफर भी लगा लें तो ये कीमत और भी कम हो सकती है।
549 रुपये में खरीदें Samsung Galaxy F13
डिस्काउंट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी F13 पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। तो अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप गैलेक्सी F13 की कीमत पर 8,950 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। बशर्ते ट्रेड-इन राशि आपके पुराने स्मार्टफोन के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। अब अगर दोनों ऑफर को मिला दें तो गैलेक्सी F13 की कीमत घटकर 549 रुपये हो जाती है।
बैंक ऑफर है बाकी
बता दें कि डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर से अलग Samsung Galaxy F13 पर बहुत सारे बैंकिंग ऑफर भी है जिनका फायदा आपने ले लिया तो ये डील बहुत ही किफायती सबित हो सकती है। इनमें SBI credit card पर 1,250 रुपये और EMI treansaction पर 2,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है, Axis bank credit card से खरीदारी करने पर 5 % इंस्टैंट कैशबैक भी ले सकते हैं। तो सोचना क्या जल्दी से डील को लपक लीजिए वर्ना कहीं देर ना हो जाए।