Samsung Galaxy F15 5G: सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि हालही में कंपनी ने अपने एक नए 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphones) का टीजर जारी किया है. दरअसल Samsung Galaxy F15 5G को कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको 6000एमएएच की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलेगी. वहीं इसे कंपनी स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में पेश करेगी.
Samsung Galaxy F15 5G Features
आपको बता दें कि Samsung Galaxy F15 5G को कंपनी Black, Pink और Gradient finish जैसे तीन रंगों में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. ये स्मार्टफोन 4 जनरेशन ओएस अपडेट पाने के साथ लाया जा सकता है.
[Exclusive] This is the Samsung Galaxy F15 5G (all three colour options). The phone will launch soon in India via Flipkart.
* 4 generation of updates – first in this segment
* 6000mAh battery
* Expected price: Under ₹15k
Will share more details ASAP.#samsung #SamsungGalaxyF155G pic.twitter.com/1qdjCbnJOt— Mukul Sharma (@stufflistings) February 17, 2024
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि Samsung Galaxy F15 5G में 50 मेगापिक्सल के ओआईएस सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें एक सेकंडरी कैमरा भी मौजूद रहेगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा रहने की संभावना है.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग इस फोन को करीब 15 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. साथ ही माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद सैमसंग का ये स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो और रियलमी जैसे स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
ऐसे में अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो जल्द लॉन्च होने वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है. वहीं लॉन्च के बाद आप इस स्मार्टफोन को नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) और कई बैंक ऑफर्स के साथ ही कम कीमत में भी खरीद सकेंगे.