Samsung Galaxy M15 5G: स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको सुपर एमोलेड डिस्प्ले (Super AMOLED Display) देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. जी हां दरअसल Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन को भारतीय BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था. वहीं अब प्रमुख जानकारी के साथ एफसीसी प्लेटफार्म पर सामने आया है.
Samsung Galaxy M15 5G Features
आपको बता दें कि सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं सैमसंग का ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही ग्राफिक्सल के लिए इसमें Mali G57-MP2 GPU मिल सकता है.
Galaxy M15 5G battery and fast charging details revealed: https://t.co/rG1RRDnx2w
— SamMobile – Samsung news! (@SamMobiles) February 21, 2024
जानकारी के अनुसार सैमसंग इस स्मार्टफोन को 8GB तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है. हालांकि इसमें एक माइक्रोएसडी कॉर्ड मिल सकता है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकेगा.
कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि Samsung Galaxy M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इतना ही नहीं Samsung Galaxy M15 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी तक कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 15 से 20 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.