spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy M35 5G: 8GB RAM के साथ धूम मचाएगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन, लुक देख हो जाएंगे फिदा

Samsung Galaxy M35 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली चर्चित कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) बाजार में उतारने वाली है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 6जीबी रैम और कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी. जी हां दरअसल जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपना नया फोन Samsung Galaxy M35 5G को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो लोगों को खूब पसंद आ सकता है.

Samsung Galaxy M35 5G Specs

आपको बता दें कि Samsung Galaxy M35 5G गीकबेंच बेंचमार्क डाटाबेस में मॉडल नंबर SM-M356B के साथ स्पॉट किया गया है. ये स्मार्टफोन Samsung के इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट से लैस होगा. यह एक ऑक्टा-कोर 5nm चिप है जिसमें 4 कॉर्टेक्स-ए78 कोर और 4 कॉर्टेक्स-ए55 कोर के साथ Mali G68 जीपीयू के साथ आएगा. इसके अलावा स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

इतना ही नहीं इस फोन में 6.6 इंच की पंच-होल सुपर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. साथ ही ये फोन Exynos 1380 SoC प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही कंपनी इसे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ उतार सकती है.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर प्रदान करा सकती है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा.

यह स्मार्टफोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. यह ड्यूल स्टीरियो स्पीकर से लैस है. यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP67-रेटिंग से लैस है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts