Samsung Galaxy M55 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 8जीबी रैम के साथ 45 वॉट का फॉस्ट चार्जिंग भी मिल जाएगा. जी हां दरअसल सैमसंग (Samsung 5G Smartphones) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G को बाजार में उतारने जा रही है. ये स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश लुक के साथ बाजार में पेश किया जाएगा जिसमें आपको दमदार बैटरी भी मिल जाएगी.
Samsung Galaxy M55 5G
आपको बता दें कि इस नए सैमसंग स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में Bluetooth, NFC, LTE, और 5G जैसी सुविधाएं प्रदान कराई जाएंगी.
क्या होंगी खूबियां
अब इस स्मार्टफोन के खूबियों की बात करें तो इस नए सैमसंग स्मार्टफोन में 8GB रैम दिया जाएगा. वहीं ये फोन Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें Adreno 644 GPU की पेअरिंग भी होगा. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जाएगा. साथ ही इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले प्रदान कराई जाएगी जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.
Samsung Galaxy M55 with 🔳 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SHIT 😐 https://t.co/Kwdz3EiXgm
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 22, 2023
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy M55 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाएगा. साथ ही स्मार्टफोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज भी देखने को मिलेगी. सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.
पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 45 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.