- विज्ञापन -
Home Tech Samsung Galaxy Ring: अब उंगली पर आएगी कॉल, जल्द आने वाला है...

Samsung Galaxy Ring: अब उंगली पर आएगी कॉल, जल्द आने वाला है ये क्यूट डिवाइस, अभी जानें फुल डिटेल्स

Samsung Galaxy Ring
Image Credit- Samsung

Samsung Galaxy Ring: सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपनी एक नई डिवाइस को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. दरअसल सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. सैमसंग 17 जनवरी को अपने गैलेक्सी Unpacked इवेंट में इस सीरीज को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस सीरीज के साथ कंपनी अपनी एक नई सैमसंग गैलेक्स रिंग (Samsung Galaxy Ring) को भी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इस रिंग में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.

Samsung Galaxy Ring

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि सैमसंग की आने वाली ये स्मार्ट रिंग (Smart Ring) मार्केट में पहले से उपलब्ध Oura Ring को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इसके अलावा भारत में यह रिंग Boat smart ring को टक्कर दे सकती है. इसके अलावा यह स्मार्ट रिंग स्मार्टवॉच की तरह एक फिटनेस ट्रैकर के रूप में काम करेगी. इस स्मार्ट रिंग में आपको हार्ट रेट मॉनिटर, ऑक्सिजन मॉनिटर जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी.

इसके अलावा इस स्मार्ट रिंग में आपको ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और aFib डिटेक्शन की सुविधा भी मिल सकती है. वहीं इसमें बड़ी डिस्प्ले भी उपलब्ध कराई जा सकती है. इसके साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग कि भी सुविधा मिल सकत ही जिसकी मदद से आपके उंगली पर ही कॉल आ जाएगी.

हालांकि कंपनी ने अपनी इस स्मार्ट रिंग की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 5 से 6 हजार रुपए की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. हालांकि इसका इंतजार भी 17 जनवरी 2024 को होने वाले सैमसंग के इवेंट में खत्म हो जाएगा.

इसके साथ ही इस सैमसंग गैलेक्सी एस24 (Samsung Galaxy S24 Series) सीरीज भी कंपनी का एक महत्वपूर्ण आकर्षण होने वाला है जो इवेंट मे चार चांद लगा देगा. यह स्मार्टफोन 1 से 1.50 लाख रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version