spot_img
Wednesday, March 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy S23 Price Leak: जान लेंगे सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत तो खुली रह जाएंगी आंखे

Samsung Galaxy S23 Price Leak: Samsung Galaxy Unpacked Event 1 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा और इस दौरान Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज के तहत कपंनी तीन फोन लॉन्च कर सकती है जिसमें Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra शामिल होने की उम्मीद है। देखा जाए तो इस सीरीज के सभी फोन्स के डिजाइन, रेंडर और फीचर्स सामने आए हैं और अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज की कीमत लीक होने का दावा किया गया है।

इतनी हो सकती है कीमत

दरअसल एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy S23 की कीमत $799.99 यानि 64,895 रुपये, Galaxy S23 Plus की कीमत $999.99 यानि करीब 81139 रुपये और, Galaxy S23 Ultra की कीमत $1199.99 97,383 रुपये हो सकती है जो कि इनके बेस वेरिएंट की होगी।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये सीरीज 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के शुरुआती वेरिएंट के साथ आएगी।

सैमसंग सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S23 सीरीज कथित तौर पर क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च की जा सकती है।

S23 Ultra में 200MP कैमरा दिया जा सकता है।
बाकी के दोनों वेरिएंट्स में अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी शूटर दिया जा सकता है।
रेग्यूलर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (एसएम8550-एबी) पर फोन की क्लॉक स्पीड 3.2GHz (प्राइम कोर) के बजाय 3.36GHz तक होगी।

सैमसंग सीरीज के लीक्ड फीचर्स

बाकी फीचर्स की बात करें तो लीक के अनुसार S23 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया जा सकता है। पैनल में 1Hz – 120Hz के बीच डायनामिक रिफ्रेश रेट वाली LTPO तकनीक मिलेगी। फोन की स्क्रीन में 500 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी और एचडीआर10+ सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन के फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रियर में OIS के साथ 200MP सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts