spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung Galaxy S24 FE: पॉवरफुल प्रोसेसर और एमोलेड डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन, लीक हुए फीचर्स

Samsung Galaxy S24 FE: स्मार्टफोन बनाने वाली प्रचलित कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित प्रीमियम स्मार्टफोन (Premium Smartphones) लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE को लॉन्च करने वाली है. इस फोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इसे पॉवरफुल प्रोसेसर और एमोलेड डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारेगी.

Samsung Galaxy S24 FE Features

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE में Exynos 2400 या Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर रहने की संभावना है. वहीं इसमें 6.1-इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.

वहीं कंपनी इस फोन को 12GB LPDDR5X रैम के साथ 128GB (UFS 3.1) और 256GB (UFS 4.0) के दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है. ये बैटरी 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

शानदार होगा कैमरा

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहने की संभावना है.

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सैमसंग ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 85 से 90 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन को मार्केट में अक्टूबर 2024 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts