Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग के फोन लोगों को काफी पसंद हैं जल्द ही कंपनी अपने नए फोन लॉन्च करने वाली है। दरअसल, कंपनी एक पूरी सीरीज में कई फोन लॉन्च करेगी7 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 6, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 और गैलेक्सी वॉच 7 लॉन्च करेगी। इनमें पुराने के मुकाबले ज्यादा बैटरी पावर, कलर एक्सपीरियंस और इंटरनेट स्पीड प्रोसेसर मिलेगा।
नया Z Fold 6 और Z Flip 6 को बेहद स्लीक और स्टाइलिश
कंपनी अपना नया फोल्डेबल फोन और स्मार्टवॉच लेकर आने वाली है। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार इनके नाम गैलेक्सी रिंग और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा हैं। नई वॉच वाटर-रेसिस्टेंट के नए फीचर के साथ आएगी। वहीं, नया Z Fold 6 और Z Flip 6 को बेहद स्लीक और स्टाइलिश बनाया गया है। सोशल मीडिया के अनुसार कंपनी के नए फोल्डेबल फोन S24 Ultra जैसा बॉक्सी डिजाइन मिलेगा।
जुलाई में होने वाला है कंपनी का बड़ा इवेंट
जानकारी के अनुसार कंपनी आगामी 10 जुलाई को फोल्डेबल फोन, स्मार्टवॉच, फिंगर एक्सेसरी और कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है। कंपनी नया Z Flip 6 फोन लेकर आएगी जिसमें क्लैमशेल फोल्डेबल में फोल्डर के आकार का कवर डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। कैमरा मॉड्यूल के रिम के चारों ओर कलर-मैचेड रिंग हो सकते हैं।