- विज्ञापन -
Home Tech Samsung Galaxy Z Fold 4: अगस्त में होगा सैमसंग का मैगा इवेंट,...

Samsung Galaxy Z Fold 4: अगस्त में होगा सैमसंग का मैगा इवेंट, Galaxy ये प्रोडक्ट करेगा लांच

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। अगस्त में होने वाले गलैक्सी अनपैक्ड इवेंट 2022 की सैमसंग ने घोषणा कर दी है। यह इवेंट 10 अगस्त 2022 को होगा। इस इवेंट का आयोजन वर्चुअल होगा और इस इवेंट का सीधा प्रसारण सैमसंग के सोशल मीडिया हैंडल पर शाम के 6:30 बजे किया जाएगा। इस इवेंट में सैमसंग गलैक्सी कई प्रोडक्ट लांच करेगी, जिसमें Galaxy Fold 4 और Flip 4 , galaxy watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro लांच होंगें। अभी कम्पनी ने इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नही दी। हालांकि ट्रेलर देखकर ये अन्दाजा लगाया जा रहा है कि इवेंट में कौन-कौन से प्रोडक्ट लांच होगें।

Samsung Unpacked Event Confirmed for August 10. #SamsungUnpacked

What are Expect:

Galaxy Z Fold 4
Galaxy Z Flip 4
Galaxy Watch 5
Galaxy Buds Pro 2#Samsung #GalaxyZFold4 pic.twitter.com/ekNSW98Wnf

— Digital Tuition (@digitaltuitionc) July 20, 2022

Galaxy Z Fold 4 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लैंस होगा

सैमसंग की आने वाली  स्मार्टवॉच के बारे में भी खबर आ रही है कि इस वॉच में रोटेटिंग डायल नही होगा। Galaxy Fold 4 और Flip 4  को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि इनके डिजाइन में किसी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया। इनके डिजाइन Galaxy Fold 3 और Flip 4 जैसे ही है। एक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy Z Fold 4 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लैंस होगा , वही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलट एंगल और साथ ही 3x Zoom सेंसर भी मिलेगा। 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस भी फोन में मिलेंगा। स्टोरेज की बात करें तो Galaxy Z Fold 4 में 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगीं।

View this post on Instagram

A post shared by Samsung India (@samsungindia)

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy Z Flip 4 को Gold, Grey, Light Blue और Purple, चार रंगों में पेश किया जा सकता है। 

Also Read: Google Pixel 6A के फीचर्स के बाद अब कीमत का भी खुलासा हो गया है

- विज्ञापन -
Exit mobile version