Samsung Galaxy Z Fold 6: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. दरअसल माना जा रहा है कि इस वर्ष जुलाई में होने वाले कंपनी के दूसरे Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 6 को पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही अपनी एक नई (Samsung Smartwatch) स्मार्टवॉच Galaxy Watch 7 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है.
Samsung Galaxy Z Fold 6 Features
आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में आपको पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स के अनुसार Galaxy Z Fold 6 की फोल्ड करने पर मोटाई Galaxy Z Fold 5 से कम हो सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Samsung Galaxy Z Fold 6
It looks great 😍 pic.twitter.com/9GL36kQBsL— Alois T 🆇 (@alois_tinotenda) February 28, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक मैक्रो कैमरा भी प्रदान करा सकती है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी रह सकता है.
इतना ही नहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में इन बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा. वहीं इसमें ब्लूटूथ 5.0 भी दिया जाएगा.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सैमसंग ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपने इस फोन को करीब 1 लाख रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.