Samsung Smart Ring: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 (Galaxy Unpacked 2024) इवेंट में अपनी नई स्मार्ट रिंग (Smart Ring) लॉन्च करने वाली है. इसका टीजर भी जारी किया गया था. अब बार्सिलोना स्पेन में जारी MWC 2024 के दौरान Galaxy Ring को कंपनी ने पेश कर दिया गया है. हालांकि अभी किसी भी विजिटर को इसे ट्राई करने के लिए नहीं दिया गया. वहीं सैमसंग गैलेक्सी रिंग यूजर्स का हार्ट रेट, रेस्पिरेटरी रेट और स्लीप रिकॉर्ड जैसे डेटा को ट्रैक करने में भी सक्षम है.
Samsung Smart Ring
आपको बता दें कि कंपनी के इस स्मार्ट रिंग में एक वाइटैलिटी स्कोर भी शो का भी ऑप्शन दिया गया है. वहीं ये फिजिकल और मेंटल रेडीनेस के बारे में डेटा कलेक्ट करता है. यूजर्स इस डेटा को सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए एक्सेस भी किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग में आपको एक स्मार्ट पेमेंट फीचर भी दिया जा सकता है जिसकी मदद से आप अपनी उंगली के इशारे से कोई भी पेमेंट कर सकेंगे.
Everything we know about Samsung's upcoming smart ring https://t.co/mPS7lf8JME
— Android Police (@AndroidPolice) January 23, 2024
इतना ही नहीं कंपनी इस वियरेबल डिवाइस में ग्लूकोज मॉनिटरिंग और ब्लड प्रेशर सेसिंग टेक्नोलॉजी भी दे सकती है. फिलहाल ब्लड ग्लूकोज चेक करने के लिए लोगों को अभी स्किन में पिन करना होता है. कंपनी इस स्मार्ट रिंग को सिरेमिक ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और गोल्ड जैसे तीन रंगों के ऑप्शन के साथ उतार सकती है. इस रिंग में हार्ट रेट, मूवमेंट, ब्रीदिंग पैटर्न और स्लीप साइकल ट्रैकर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसमें एआई बेस्ड फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सैमसंग ने अपनी इस स्मार्ट रिंग की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 5 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है.