spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Samsung: भारत में सैमसंग ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, कंपनी के हर सामान पर मिलेगा डिस्काउंट

Samsung: मार्केट में कई तरह के Credit Cards हैं। इसी कड़ी में हाल ही में साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कंपनी ने Axis बैंक के साथ इस कार्ड के लिए पार्टनरशिप की है, अब Samsung Axis Bank कार्ड से आपको कई फ़ायदे होंगे। इससे एक फायदा तो यही होगा कि Samsung के क्रेडिट कार्ड से यूज़र्स सैमसंग के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट पर ख़रीद सकेंगे। 

Samsung Axis Bank कार्ड के फायदे

कार्ड पर 10% का कैशबैक EMI और Non EMI पेमेंट पर होगा
Samsung इस कार्ड के साथ ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स बटोरने की तैयारी में है
Samsung Axis बैंक क्रेडिट कार्ड सिर्फ़ ऑनलाइन ही नहीं, ऑफ़लाइन भी आपको फ़ायदा पहुँचा सकता है
 जहां भी सैमसंग के प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं आप इस कार्ड के ज़रिए प्रोडक्ट्स पर 10% का कैशबैक ले सकते हैं
सैमसंग की वेबसाइट और सैमसंग के सर्विस सेंटर पर भी ये कार्ड काम करेगा
 इस कार्ड के ज़रिए पूरे साल सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर 10% का कैशबैक पा सकेंगे

ये है शर्त

10% कैशबैक के साथ शर्त भी है। शर्त ये है कि Samsung Axis Bank Visa क्रेडिट कार्ड होल्डर एक साल में अपने कार्ड से सिर्फ़ 10 हज़ार रुपये तक का ही कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही मंथली कैशबैक लिमिट भी है। बता दें कि इस कार्ड के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए है।

Visa Signature
Visa Infinite 
सिग्नेचर वेरिएंट में एक साल के अंदर 10000 रुपये तक ही कैशबैक पा सकेंगे
Visa Infinite से कस्टमर्स एक साल में 20 हज़ार रुपये तक का कैशबैक पा सकेंगे
Visa Infinite में एक महीने की लिमिट भी ज़्यादा है
Visa Signature से  एक महीने में मैक्सिमम 2500 का कैशबैक पा सकेंगे
जबकि Visa Infinite कार्ड से महीने में 5000 रुपये तक की कैशबैक लिमिट दी गई है

 बता दें कि दूसरे फ़ीचर्स स्टैंडर्ड Axis क्रेडिट कार्ड जैसे ही होंगे हालांकि ज़्यादा जानकारी के लिए आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts