Sennheiser Accentum Plus: सेनहाइजर (Sennheiser) ने हालही में अपना एक नया हेडफोन मार्केट में लॉन्च किया था. इस हेडफोन (Best Headphone) में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही करीब 50 घंटों का प्लैबैक टाइम भी मिल जाता है. दरअसल कंपनी ने अपना नया हेडफोन Sennheiser Accentum Plus को बाजार में उतारा है. इस हेडफोन को अब जबरदस्त डिस्कॉउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.
Sennheiser Accentum Plus
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इस हेडफोन को सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है. वहीं एक्सेंटम प्लस में हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (AANC) फीचर दिया हुआ है. साथ ही ये हेडफोन 50 घंटों के बैटरी लाइफ और टच-जेस्चर कंट्रोल के साथ आता है. सेनहाइजर हेडफोन में आपको एक्सटेंडेड प्लेटाइम मिल रहा है इसमें आप 50 घंटे तक गाने सुन सकते हैं.
इसके अलावा इस हेडफोन में आपको फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये हेडफोन महज 10 मिनट के चार्ज पर करीब 5 घंटों का प्लैबैक टाइम मुहैया कराता है. साथ ही सुपीरियर कनेक्टिविटी के साथ पॉपुलर कोडेक्स के सपोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी इस हेडफोन में मिल जाते हैं.
Sennheiser Accentum Plus Discount
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस हेडफोन को 14,942 रुपए में मार्केट में उतारा था. लेकिन ई-कॉमर्स साइट पर इस हेडफोन पर 17 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे मात्र 12,451 रुपए में अपने नाम कर सकते हैं. कंपनी ने इसे ब्लैक और व्हाइट जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है.
साथ ही इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया हेडफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सेनहाइजर का ये धांसू हेडफोन आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन बन सकता है. वहीं इसको अभी आप शानदार डिस्कॉउंट के साथ सस्ते में खरीद भी सकते हैं.