- विज्ञापन -
Home Tech Sennheiser Headphone: हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और 50 घंटों के बैकअप के...

Sennheiser Headphone: हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और 50 घंटों के बैकअप के साथ आए ये नए हेडफोन, कीमत बस इतनी

Sennheiser Headphone
Image Credit- Sennheiser

Sennheiser Headphone: प्रचलित ऑडियो ब्रांड सेनहाइजर (Sennheiser) ने हालही में अपना एक नया हेडफोन मार्केट में लॉन्च किया है. इस हेडफोन में कंपनी ने एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ करीब 50 घंटों का प्लैबैक टाइम भी प्रदान कराए हैं. दरअसल कंपनी ने नया हेडफोन Sennheiser Accentum Plus को भारतीय बाजार में उतारा है. इस हेडफोन में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स के साथ एक स्टाइलिश लुक भी मुहैया कराया है.

Sennheiser Headphone Features

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि एक्सेंटम प्लस हेडफोन में कंपनी ने हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ टच-जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.

इसके अलावा इस हेडपोन में आपको एक्सटेंडेड प्लेटाइम मिल रहा है जिसमें आप बिना किसी रुकावट के 50 घंटों तक हेडफोन को यूज कर सकेंगे. वहीं इसमें यूजर्स को फॉस्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिल जाती है. कंपनी के अनुसार ये हेडफोन महज 10 मिनट की चार्जिंग पर करीब 5 घंटे का प्लेटाइम प्रदान कराता है.

इसके साथ ही इसमें सुपीरियर कनेक्टिविटी मिलता है जिसकी मदद से ये हेडफोन किसी भी स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है. वहीं इस हेडफोन के साउंड को अपने हिसाब से एडजस्ट भी किया जा सकता है.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेनहाइजर के इस नए हेडफोन एक्सेंटम प्लस को कंपनी ने ब्लैक और व्हाइट रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इसको कंपनी ने 15,990 रुपए कि कीमत के साथ पेश किया है. इस हेडफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.

वहीं 13 फरवरी 2024 तक इस हेडफोन को खरीदने पर लोगों को 1,000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो सेनहाइजर का ये नया हेडफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version