- विज्ञापन -
Home Tech Side Effects of Room Heater: रात भर हीटर और अंगीठी चलाने से...

Side Effects of Room Heater: रात भर हीटर और अंगीठी चलाने से हो सकते हैं ये खतरनाक नुकसान, अभी जानें पूरी जानकारी

Side Effects of Room Heater

Side Effects of Room Heater: देश में भीषण ठंड़ ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. लोग अपने घरों में रूम हीटर (Room Heater), आग, अंगीठी जैसे कई उपायों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे वह ठंड़ से निजात पा सकें. लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादा रूम हीटर और अंगीठी जलाने के कई नुकसान भी होते हैं. ऐसे में अगर आप भी पूरी रात रूम हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए, नहीं तो आपको भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Side Effects of Room Heater

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि दरअसल कि लोग अपने घरों को पूरी तरह से बंद करके रखते हैं. खिड़की, दरवाजे बंद करके लोग रजाई और कंबल में बैठकर रूम हीटर, अंगीठी और ब्लोअर (Blower) जैसे उपकरणों का रात भर प्रयोग करते हैं जिस वजह से कई बार लोगों को भारी नुकसान पहुंचता है. क्योंकि इससे घर में पूरी तरह से कॉर्बन फैल जाता है और वह लोगों को कई बार सांस की समस्या या घुटन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इसीलिए आज हम आपको रूम हीटर के नुकसान (Heater ke nuksan) के बारे में बताने जा रहे हैं.

  1. जानकारी के अनुसार रात भर रूम हीटर या ब्लोअर का यूज करने से लोगों को स्किन प्रॉब्लम होने लगती है. दरअसल नॉन-मेटलिक में लंबे समय तक हीटर के जलने से बाहरी सतह बेहद गर्म हो जाती है जिससे अगर त्वचा इससे छू जाती है तो आपकी स्किन जल सकती है. वहीं यह बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए ज्यादा हानिकारक है.
  2. रूम हीटर या ब्लोअर यूज करने से यह उपकरण हवा में मौजूद ऑक्सिजन को तेजी से बर्न करते हैं जिससे ऑक्सिजन का स्तर काफी तेजी से गिरता है और आपको घुटन जैसा महसूस होना शुरू हो जाता है. इसके अलावा ज्यादा लंबे समय तक रूम हीटर, ब्लोअर या अंगीठी का इस्तेमाल लोगों को अस्थमा, सांस, लंग्स संबंधित समस्या से ग्रसित कर सकता है.
  3. हीटर, ब्लोअर जैसे उपकरण जो लोगों को ठंड़ से राहत देते हैं दरअसल ये कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं जो प्रकृति में जहरीला होती है. इसी वजह से भी इन उपकरणों को ज्यादा लंबे समय तक न चलाने की सलाह दी जाती है.
  4. वहीं कई बार लोग रूम हीटर को ऑन करके रात में सो जाते हैं. इससे कई बार बड़ा हादसा होने का भी खतरा बना रहता है. वहीं कई बार घर में आग लगने का भी खतरा रहता है.

अंगीठी है जानलेवा (Angithi ke Side Effects)

इतना ही नहीं ठंड़ में रात भर अंगीठी जलाकर सोने वाले लोग भी सावधान हो जाएं नहीं तो रात भर अंगीठी का यूज करना आपकी जान भी ले सकता है. जी हां दरअसल रात भर बंद कमरे में अंगीठी जलाने से लोगों का दम घुटने लगता है जिससे कई बार लोगों की जान चली जाती है. वहीं इससे आपको अस्थमा और सांस जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल अंगीठी में डाली जाने वाली लकड़ी और कोयला जलने पर कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon mono oxide) गैस छोड़ता है जो एक जहरीली गैम मानी जाती है. साथ ही यह ऑक्सिजन स्तर को भी तेजी से कम करता है. इसीलिए कभी भी रात में बंद कमरों में रूम हीटर, ब्लोअर और अंगीठी का इस्तेमाल न करें.

- विज्ञापन -
Exit mobile version