- विज्ञापन -
Home Tech नया फोन खरीदना है और बजट है कम, ये धांसू फोन आपके...

नया फोन खरीदना है और बजट है कम, ये धांसू फोन आपके लिए हैं बेस्ट; तीसरे वाले की कीमत महज 6000

itel A70 सस्ता और हाई क्वालिटी फोन है, इसमें वर्चुअल मेमोरी के जरिए 12GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 13MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

Real me narzo 70x 5g
Real me narzo 70x 5g

Smart Phone under 10000: स्मार्टफोन हर घर की जगरूरत बन चुका है, छात्र हो या बुजुर्ग इसके बिना काम ही नहीं चलता। बाजार में एक से एक बढ़कर फोन हैं, आज हम इस खबर में आपको सस्ते और हाई वीडियो क्वालिटी देने वाले फोन के बारे में बताएंगे।

iQoo Z9 5G

- विज्ञापन -

यह फोन बाजार में 14,999 (8+128GB) में ऑफर किया। इसमें 120 Hz AMOLED डिस्प्ले और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें Sony IMX882 OIS कैमरा है, जो हाई क्वालिटी फोटो देता हैँ। इसके जबरदस्त स्पीकर से इसमें धांसू साउंट मिलता है।

Real me narzo 70x 5g

इसकी कीमत 12,000 रुपये है। Real me narzo 70x 5g में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन 6.72-इंच फुल का HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1200 × 2400 पिक्सल की स्क्रीन रेजोलूशन मिलता है। Real me narzo 70x 5g जबरदस्त 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस बजट फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन 6.72-इंच फुल का HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें होल-पंच कटआउट डिस्प्ले के साथ Mali-G57 MC2 GPU है, जो इसे बिन हैंग किए चलने की क्षमता देता है।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

itel A70

ये सस्ता और हाई क्वालिटी फोन है, इसमें वर्चुअल मेमोरी के जरिए 12GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 13MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर फोन के 4GB + 128GB वेरिएंट को 9,999 रुपये की जगह लिमिटेड टाइम डील के तहत 6,799 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। itel A70 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी मिलती है, जिससे ये फोन बिना हैंड और रुके तेज स्पीड प्रोवाइड करता है। आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ये फोन खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

- विज्ञापन -
Exit mobile version