spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Smart TV: मार्केट में Zebronics के Smart TV की बिल्ट-इन Alexa के साथ एंट्री, घर में मिलेगा थिएटर वाला मजा

Zebronics Smart TV: फेस्टिव सीजन से पहले माने टेक्नॉलाजी की दुनिया में एक के बाद एक बेहतरीन चीजें लान्च हो रही है। कभी फोन तो कभी टीवी। इसी कड़ी में Zebronics ने अपने सेगमेंट को बढ़ाते हुए भारत में Smart TVs लाइनअप भी लॉन्च कर दिया है। ये Smart TV webOS पर काम करते हैं। इनकी खास बात ये है कि इसमें Built-in Alexa, Dolby Audio, ThinQ AI और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं।

Zebronics स्पेसिफिकेशन्स 

इस नए Smart TV को कई साइज में पेश किया गया है।
टीवी को 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के साइज में खरीद सकते है।
 ZEB-55W2 में अल्ट्राब्राइट 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है।
HDR-10/HLG का भी सपोर्ट दिया गया है।
इसमें 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं

टीवी को लेकर कंपनी का दावा है कि मूवी या सीरीज देखने के अलावा गेम खेलने और फेवरेट स्पोर्ट को देखते समय 2-2 life viewing एक्सपीरिएंस यूजर्स को मिलेगा। 

Zebronics कीमत और Availability

कंपनी ने बताया है कि सर्विस सेंटर की रीच को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए 500 से ज्यादा फ्रेंचाइजी के साथ Partnership की गई है। इससे देशभर में 19000 से ज्यादा पिनकोड्स के लिए सर्विस उपलब्ध करवाई गई है।

ZEB-55W2 को 44,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है।
इसे देशभर के लीडिंग स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
इसको कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts