Smartphone: अगर कोई आपसे कहे कि आपको आईफोन फ्री में मिल सकता है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा हो सकता है, ये डील संभव है। Verizon ने सच में iPhone 12 को फ्री में खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया है। जो आईफोन आपको मिलेगा उसे दो साल पहले 64GB के बेस मॉडल के लिए 699 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब वेरिजोन की डील ने इस कीमत को बहुत ज्यादा कम कर दिया है। फिलहाल इस iPhone को पाने वाले को किसी भी ट्रेड-इन से गुजरने की कोई जरूरत नहीं है। आप भी आईफोन 12 फ्री में ले सकते हैं बस इसके लिए आपको वेरिजोन से एक नई लाइन खरीदनी है।
बता दें कि iPhone 13 का पुराना वर्जन A14 Bionic चिपसेट पर काम करता है और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस शामिल है। इसे iOS 16 वर्जन का लेटेस्ट अपग्रेड भी मिलेगा जो 7 सितंबर को जारी होने की उम्मीद है। आईफोन 12 लेने से पहले आपको इन खास नियमों और शर्तों के बारे में पता होना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Verizon वेबसाइट पर जाना है और iPhone 12 सर्च करना है।
स्टेप 2: अब अपने हिसाब से iPhone 12 के लिए इंटरनल मेमोरी और कलर ऑप्शन का सेलेक्ट कर सते हैं।
स्टेप 3: ‘गेट इट फ्री विद सिलेक्ट 5G अनलिमिटेड प्लान्स न्यू लाइन रिक्वार्ड‘ के साथ ऐड न्यू लाइन ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 4: इसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक करें और नेक्स्ट विंडो में एक न्यू यूजर ऑप्शन का चयन करें।
स्टेप 5: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी। जहां आपको अपना जिप कोड भरना होगा और लोकेशन कंफर्म करनी होगी।
स्टेप 6: इसके बाद आपको कई वेरिजोन प्लान मिलेंगे जिसमें से आप सेलेक्ट कर और iPhone 12 का फ्री लाभ लेने के लिए 36 महीने की समय सीमा के लिए पेमेंट करें।
स्टेप 7: एक बार पेमेंट होने पर iPhone 12 तय समय के लिए Verizon मेंबरशिप प्लान के साथ आपका होगा।
क्या आपको पता है कि Apple iPhone 12 सीरीज 5G सर्विस का सपोर्ट करने वाला पहला iPhone और साथ ही भारत में बनने वाला पहला 5G iPhone था।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें