- विज्ञापन -
Home Tech Smartphone Airplane Mode: अब फ्लाइट में भी काम नहीं करेगा फोन का फ्लाइट...

Smartphone Airplane Mode: अब फ्लाइट में भी काम नहीं करेगा फोन का फ्लाइट मोड़, प्लेन में भी मिलेगा नेटवर्क

- विज्ञापन -

Smartphone Airplane Mode: ये तो आप जानते हैं कि अगर फ्लाइट में सफर करते हैं तो फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसे बहुत ही कम लोग है जिन्हे ये सुविधा मिलती है। आमतौर पर तो यात्रियों और क्रू के मेंबर्स को अपने डिवाइस को एयरप्लेन मोड में रखना पड़ता है या फोन को बंद करना पड़ता है। लेकिन अगर आप फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। क्योंकि अब ये नियम बदलने वाला है। जिसके बाद European Union (EU) में एयरलाइन यात्री जल्द ही आसमान में पूरी तरह से फोन चलाने में सक्षम हो जाएंगे।

कोई काम का नहीं रहेगा Smartphone का Airplane Mode

दरअसल European Union कमीशन ने 2008 में विमान के लिए कुछ फ्रिक्वेंसी बैंड दिए थे और हवा में इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी लेकिन इन बैंड्स से काफी कम सिग्नल मिलते थे और इंटरनेट स्पीड भी काफी कम मिलती थी। इस वजह से यात्रियों को फोन को Airplane Mode में ही रखना पड़ता था। लेकिन अब नियम बदल दिये गए हैं जिसके बाद अब यूरोपीय देशों में एयरलाइन पैसेंजर्स को अपने फोन को Airplane Mode में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हट जाएगा ये नियम

बता दें कि अब European Union ने घोषणा कर दी है कि वो Airplane Mode नियम को हटाने जा रहे हैं। सदस्य राज्यों के लिए विमानों के लिए 5G फ्रीक्वेंसी बैंड मिलने की समय सीमा 30 जून 2023 है यानी लोग अपने फोन को हवा में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अब आप हवाई यात्रा में भी कॉल, इंटरनेट, म्यूजिक, मूवीज हर चीज को एंजॉय कर सकते हैं।

इस लेकर UK Flight Safety Committee के चीफ एक्सिक्यूटिव Dai Whittingham का भी बयान सामने आया है कि एक चिंता ये थी कि ऑटोमैटिक फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम में ये प्रोसेस बाधा डाल सकता है लेकिन एक्सपीरियंस ऐसा नहीं पाया गया है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version