spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Smartphone Battery Saving Tips: अगर चाहते हैं खत्म ना हो फोन की बैटरी, तो कर दें ये सेटिंग;तुरंत दिखेगा असर

Smartphone Battery Saving Tips: स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को लेकर कई बातें इससे पहले भी पता होंगी। फोन की बैटरी को कैसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए ये जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आपके फोन की बैटरी कब तक चलती है वो इसी पर निर्भर करता है। इसीलिए आपको 5 ऐसी सेटिंग्स के बारे में पता होना चाहिए जिन्हें अगर आप अपने फोन में कर लेते हैं तो फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी और बार-बार फोन चेंज या चार्ज करने की टेंशन भी नहीं रहेगी। तो क्या हैं वो टिप्स जानते हैं…

वाइब्रेशन सेटिंग

अगर आपको अपने फोन पर रिंगटोन के साथ वाइब्रेशन लगाना पसंद है तो जान लें कि इससे आपके फोन की बैटरी कम होती है। इससे बैटरी की खपत ज्यादा हो जाती है, इसलिए सेटिंग में जाकर वाइब्रेशन को ऑफ कर दें ताकि फोन की बैटरी बची रहे।

रिगंटोन का चुनाव

आपको फोन में रिंगटोन लगाने से पहले सही से चूज करना चाहिए। क्योंकि माना जाता है कि जो रिंगटोन आप डाउनलोड करते हैं उसकी फ्रीक्वेंसी ज्यादा होती है और इससे बटरी की खपत बहुत ज्यादा होती है। जिससे आपको बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है।

म्यूजिक

अगर म्यूजिक सुनने का शौक रखते हैं तो फोन के स्पीकर पर म्यूजिक न सुनें। हमेशा फोन पर म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से फोन की बैटरी कम खपत होती है।

चार्जिंग के दौरान गेमिंग

जब आप फोन को चार्ज करें तो गेमिंग को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि फोन चार्ज करते समय गर्म हो जाता है और उस समय गेमिंग करना बैटरी को गर्म कर सकता है। जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

फालतू ऐप्स को हटा दें

अगर आपके फोन में फालतू ऐप्स हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें डिलीट कर दें। क्योंकि बेकार की ऐप्स फोन में पड़ी रहेंगी तो फोन पर प्रेशर पड़ेगा और आपके फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts