Smartphone Tips: फोन में कई तरह के ऐप्स मौजूद हैं। इन ऐप्स में कुछ पर्सनल और कुछ प्रोफेशनल होते हैं। वैसे तो फोन में लॉक स्क्रीन प्रोटेक्शन मौजूद होता है जिससे कोई आपके फोन में ऐप्स की जानकारी नहीं ले सकता है लेकिन कई बार आपका फोन अनलॉक रह जाता है और कोई दूसरा आपके फोन का इस्तेमाल कर लेता है। इससे आपकी पर्सनल ऐप्स की जानकारी लीक हो जाती है। ऐसे में परेशानी ये है कि अगर आप इन ऐप्स को अनइंस्टॉल करते हैं तो आपके पर्सनल डेटा के खोने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है इसके लिए आपको ऐप्स को डिलीट भी नहीं करना पड़ेगा।
फोन में होता है हाइड फीचर
दरअसल एंड्रॉइड फोन में ऐप्स को बिना डिलीट किए हाइड करने के लिए बिल्ड इन फीचर होता है। जिससे बिना डिलीट किये फोन में मौजूदा ऐप्स को हाइड किया जा सकता है। बस इसके लिए यूजर्स को एक पासकोड दर्ज करना होता है।
ये है पूरा प्रोसेस
• सबसे पहले Phone की Settings ऑप्शन पर विजिट करना होगा।
• इसके बाद स्क्रीन को स्क्रॉल डाउन करके प्राइवेसी ऑप्शन दिखेगा।
• यहां Privacy ऑप्शन पर टैप करके प्राइवेसी प्रोटेक्शन टैब के नीचे की तरफ Hide ऑप्शन मिलता है।
• इसके बाद आपको प्राइवेसी पासवर्ड दर्ज करना होगा और फिर Next स्क्रीन दिखेगी।
• यहां स्क्रीन पर जिन ऐप्स को हाइड करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करना होगा।
• यहां आपको हिडेन ऐप का पासकोड दर्ज करना होगा जो # से शुरु होगा।