spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Smartphone Unlock Feature: अब सांस लेने से अनलॉक हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, जानें कैसा है ये नया फीचर

Smartphone Unlock Feature: स्मार्टफोन (5G Smartphones) में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसमें फेस अनलॉक और वॉइस अनलॉक जैसे फीचर्स को काफी शानदार फीचर माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अब आपका स्मार्टफोन सांस लेने से भी अनलॉक (Unlock Feature) हो जाएगा. जी हां दरअसल आज हम आपको ऐसे ही बेहतरीन फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को सांस लेने से ही अनलॉक कर सकते हैं.

Smartphone Unlock Feature

आपको बता दें कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology, Chennai) चेन्नई के महेश पंचाग्नुला और उनकी टीम ने अपने प्रयोग के इस फीचर के बारे में बताया है. इनके मुताबिक यह प्रयोग एयर प्रेशर सेंसर के लिए जुटाए गए ब्रिदिंग डाटा के साथ किया गया है. वैसे इस टीम का लक्ष्य इस डाटा की मदद से एक एआई मॉडल को बनाना था.

रिसर्च टीम के अनुसार ये एआई मॉडल एक बार किसी की सांस के डाटा को एनालाइज कर लेता है तो वह 97 फीसदी तक सटीकता के साथ यह वेरिफाई कर लेता है कि जिस व्यक्ति के सांस को उसने एनालाइज किया है वह उस व्यक्ति की है या नहीं. वहीं यह एआई मॉडल इंसान की नाक, मुंह, गले से सांस अंदर जाते हुए जो टर्ब्युलेंस पैदा होता है उसके पैटर्न को यह पहचानने में सक्षम है.

क्योंकि सभी के सांस लेते समय की टर्ब्युलेंस अलग-अलग होती है. हालांकि इस फीचर को अभी तक आम यूजर्स के लिए पेश नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि यदि यह एआई मॉडल सफल होता है तो ये स्मार्टफोन जगत में एक बेहद ही नई तकनीक साबित हो सकती है जो यूजर्स के सांस लेने के टर्ब्युलेंस से आपके स्मार्टफोन को अनलॉक कर देगी. वहीं इसकी मदद से स्मार्टफोन को किसी भी अन्य व्यक्ति के द्वारा अनलॉक करना मुश्किल हो जाएगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts