Smartphone: भारत में स्मार्टफोन (Smartphone) लोगों के दिन प्रतिदिन के कार्यों का हिस्सा बन चुका है. यहां तक की देश में अब स्मार्टफोन छोटे बच्चों के हाथों में पहुंच चुका है. ऐसे में लोग अब बिना स्मार्टफोन के जीवन को सोच भी नहीं सकते हैं. इसी कड़ी में एक कंपनी लोगों के ऐसा अनोखा ऑफर दे रही है जिससे आप 8 लाख रुपए तक जीत सकते हैं. दरअसल दही कंपनी ने एक कंपटीशन शुरू किया है. इस प्रतियोगिता में आपको अपने फोन को महीनेभर के लिए दूर रखना होगा. ऐसा करने से आप 8 लाख रुपए तक जीत सकते हैं.
क्या है ये प्रतियोगिता
आपको बता दें कि Siggi ब्रांड ये कंपटीशन का आयोजन कर रही है. यह एक आइसलैंडिक दही बनाने और बेचने वाली कंपनी है. Siggi के इस कंपटीशन के नाम की बात करें तो कंपनी ने इस प्रतियोगिता का नाम डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम (Digital Detox Program) रखा है. इस प्रतियोगिता में लोगों को अपने स्मार्टफोन से 1 महीने तक दूर रहना होगा. वहीं कंपनी ने इस कंपटीशन का आयोजन ड्राई जनवरी कंपटीशन से प्रेरित होकर किया है.
इसके साथ ही इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी को अपने स्मार्टफोन को एक महीने के लिए बॉक्स में बंद करके रखना होगा. अब ऐसा करने में जो भी लोग कामयाब होंगे, उन्हें कंपनी की ओर से आकर्षक ईनाम भी दिया जाएगा. प्रतियोगी में से कंपनी 10 लकी विनर्स को सेलक्ट करेगी और उसमें से ही विजेता की घोषणा की जाएगी.
क्या मिलेगा ईनाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रतियोगिता के विजेता को कंपनी की ओर से $10,000 यानी लगभग 8.5 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही विजेता को एक इमरजेंसी प्रीपेड सिम कार्ड, एक रेट्रो फ्लिप फोन और अगले तीन महीने के लिए फ्री सिग्गी दही भी ईनाम के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक है. वहीं अधिक जानकारी के लिए आप सिग्गी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर सारी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं.